Search

दुमका : शहीद अमरजीत बलिहार स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट शुरू, 16 टीमें ले रहीं भाग

दुमका : शहीद एसपी अमरजीत बलिहार स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट (संथाल परगना ओपन फुटबाल मैच) सोमवार 21 मार्च को काठीकुंड प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नकटी फुटबाल मैदान पर शुरू हुआ. तीन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का उद्घाटन संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल व दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला ने अमरजीत बलिहार के चित्र पर माल्यर्पण कर किया. प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन समारोह में दुमका एसपी अंबर लकड़ा, देवघर एसपी, एसएसबी कमांडर सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. अब यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाएगी. डीआईजी ने कहा कि शहीद एसपी की स्मृति में यह टूर्नामेंट पुलिस पब्लिक मीट का हिस्सा है. इस तरह के आयोजन से पुलिस व आम लोगों में दोस्ताना संबंध बनता है. साथ ही पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा. प्रतियोगिता में दुमका पुलिस की टीम भी भाग ले रही है। आदिवासी समाज में फुटबॉल के प्रति काफी सम्मान है. बताते चलें कि एसपी अमरजीत बलिहार की हत्‍या नक्‍सलियों ने 2 जुलाई 2013 को कर दी थी. तब वे पाकुड़ के एसपी थे. दुमका में डीआईजी की मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद लौटने के क्रम में काठीकुंड के जमनी गांव के पास घात लगाए नक्सलियों ने उन पर एके 47 राइफल से हमला कर दिया था. इसमें एसपी के साथ 6 पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई थी। यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270964&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका के सरैयाहाट में तालाब में डूब कर दो बच्चों की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp