Dumka : सीआरपीएफ (112 बटालियन) के शहीद जवान बैजनाथ किस्कू को मरणोपरांत वीर सम्मान से सम्मानित किया गया. शहीद की विधवा नीलू मरांडी ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से पुरस्कार ग्रहण किया. शहीद जवान दुमका जिले के मसलिया थाना अंतर्गत मनोहरचौक गांव के निवासी थे. वे 7 जनवरी 2013 को लातेहार के बरवाडीह थाना के अमवाटीकर और कटिया जंगल क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध अभियान के दौरान शहीद हुए. 7 जनवरी 2013 को माओवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान शहीद सम्मान सौंपते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत वीरों की भूमि है. जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है हमलोग उन्हें सदैव याद रखें. शहीदों के परिवार सदैव पूजनीय हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=229739&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : पंचवाहिनी में आधा दर्जन कोयला खदानों को बंद कराया [wpse_comments_template]
दुमका : शहीद जवान बैजनाथ किस्कू को मिला मरणोपरांत वीर सम्मान

Leave a Comment