Search

दुमका : हरणाकुंडी नटी घाटों पर खनन विभाग की छापेमारी, अवैध बालू जब्त

Dumka : दुमका (Dumka)-">https://www.jagran.com/jharkhand/dumka-dumka-22809968.html">(Dumka)-

मानसून के मद्देनजर एनजीटी द्वारा नदी घाटों से अवैध बालू उत्खनन पर रोक के बाद जिला प्रशासन इसके परिवहन और भंडारण को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. 15 जून की शाम जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने हरनाकुंडी नदी घाटों पर छापेमारी कर उत्खनन कर रखे गए अवैध बालू">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/dumka/administration-action-on-illegal-sand-business-in-dumka/jh20220519135550003003632">बालू

जब्त किया. टीम में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, सदर अंचलाधिकारी जामुन रविदास शामिल थे. जब्त बालू को जेसीबी से हाईवा और ट्रैक्टर में लादकर अंचल कार्यालय परिसर लाया गया. जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के अनुसार बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की गई. जब्त बालू नीलाम किया जाएगा. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि अवैध बालू के उत्खनन,">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-fir-registered-against-smuggling-by-illegally-dumping-sand-6612005.html">उत्खनन,

परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=331826&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : दूसरी बार जिप अध्यक्ष चुनी गईं जोयेस बेसरा, ली शपथ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp