Dumka : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में एक 17 वर्षीय लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में गांव के तिनघरा टोला के निकट झाड़ी से बरामद किया गया है.
लड़की के पिता ने 27 अक्टूबर को सरैयाहाट थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पिता के अनुसार, बेटी अचानक घर से गायब हो गई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी अक्सर बरहेट गांव के दिलखुश पासवान से मोबाइल पर बात करती थी.
आशंका जताई थी कि दिलखुश पासवान ही उनकी बेटी को कहीं भगा ले गया है. शिकायत के कुछ दिनों बाद किशोरी का शव दिग्घी गांव के तिनघरा टोला के पास झाड़ी से बरामद हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी का सिर एक पेड़ से लटका हुआ मिला, जबकि उसका धड़ (बाकी शरीर) जमीन पर पड़ा हुआ था. शव की इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment