Search

दुमका : चार दिन से लापता मां-बेटी को बस पड़ाव से बरामद

Dumka : नगर थाना क्षेत्र से पिछले चार दिन से लापता मां-बेटी को 25 अगस्त को पुलिस ने स्थानीय बस पड़ाव से बरामद कर लिया है. संजू देवी और 19 साल की बेटी कशिश प्रिया के बरामद होने के बाद महिला के पति, सास और ससुर सवालों के घेरे में आ गये हैं.

सास, ससुर और पति पर प्रताड़ना का आरोप

मां-बेटी दोनों ने पुलिस को बताया कि घर में हमेशा झगड़ा होता रहता है. सास और ससुर और पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए संजू देवी ने कहा कि ससुरालवालों ने उसका जीना मुहाल कर दिया है. उनकी प्रताड़ना से तंग आकर ही दोनों ने घर छोड़ दिया था. चार दिनों से वो दुमका जिले के आसपास इधर-उधर भटक रही थी. संजू देवी का कहना है कि दोनों मां-बेटी काफ़ी तकलीफ में है और वो ससुराल नहीं जाना चाहती.

परिजनों ने झाड़ फूंक की जतायी थी आशंका

परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर झाड़ फूंक के चक्कर में घर छोड़ने की शंका ज़ाहिर की थी. संजू देवी के पुत्र सचिन कुमार गुप्ता का कहना है कि घर में अक्सर कलह रहता था. जिसे लेकर एक ओझा अक्सर घर आया करता था. सचिन गुप्ता ने आवेदन में शक ज़ाहिर किया था कि ओझा ने ही उसकी मां और बहन को बातों में फंसाकर 21 अगस्त को गायब कर दिया है.

पुलिस ने महिला को किया भाई के सुपुर्द

पूरे मामले पर दुमका टाउन थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि संजू देवी और उनकी 19 वर्षीय पुत्री कशिश प्रिया के गुमशुदगी का आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसे स्थानीय बस पड़ाव से बरामद किया गया. फिलहाल संजू देवी के भाई के जिम्मे मां-बेटी को सौंपा गया है. यह">https://lagatar.in/dumka-one-lakh-assistance-from-the-district-administration-for-the-treatment-of-a-girl-student-who-was-burnt-by-sprinkling-petrol/">यह

भी पढ़ें : दुमका : पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई छात्रा को इलाज के लिए जिला प्रशासन से एक लाख की सहायता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp