Dumka : बासुकीनाथ मंदिर में 4 अगस्त को 1 लाख 23 हजार 675 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर 26 सौ श्रद्धालुओं ने जलार्पण किए. शीघ्र दर्शनम कूपन से 7 लाख 80 हज़ार रुपए की आमदनी मंदिर को हुई. मंदिर का कपाट 3 अगस्त की रात ढ़ाई बजे खोल दिया गया. प्रभात पूजा संपन्न होने के बाद आम श्रद्धालुओं ने जलार्पण करना शुरू किया. 4 अगस्त की शाम 5 बजे तक दान पेटी से एक दिन का चढावा 1,55,145 रुपए निकले.
यह भी पढ़ें : दुमका : कालाजार का जिले से पूर्णरूपेण होगा उन्मूलन- डीसी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...