Dumka : दुमका (Dumka)- श्रावण माह की पहली सोमवारी यानी 18 जुलाई को बाबा बासुकीनाथ मंदिर में 1 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. 18 जुलाई की शाम तक 131 डाक बम ने भी जलार्पण किए. शीघ्र दर्शनम काउंटर से कूपन लेकर 1870 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किए. बासुकीनाथ मंदिर में चढ़ावा के रूप में 18 जुलाई को शीघ्र दर्शनम कूपन की बिक्री से 5 लाख 61 हज़ार रुपये प्राप्त हुए. दान रशीद से 5353 रुपये की आमदनी हुई. दान पेटी से 2,15,160 रुपये की राशि प्राप्त हुई. गोलक से 60,210 रुपये की प्राप्ति हुई. गोलक से 120 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुए. अन्य स्रोत से 10,802 रुपये की आमदनी हुई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=360506&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी मिलने पर कर्मचारियों ने निकाली आभार रैली [wpse_comments_template]
दुमका : बासुकीनाथ में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए जलार्पण

Leave a Comment