Dumka : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) में बुधवार, 13 अप्रैल को छठे दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था से नाराज दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर शिकायत की. दरअसल, समारोह की शुरुआत ही विवाद से हुई. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांसद सुनील सोरेन जब विश्वविद्यालय पहुंचे, तो वहां सोफे पर बैठने वाले अतिथियों में उनका नाम नहीं था. इससे नाराज सांसद ने समारोह का बहिष्कार कर दिया और वहां से चले गए. हालांकि विवि प्रबंधन ने उन्हें बैठने के लिए सोफा दिया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. बाद में उस सोफे पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी को बैठाया गया.
कार्यक्रम के समापन के बाद सांसद सुनील सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर एसकेएमयू की कुलपति सोना झरिया मिंज की शिकायत की. सोरेन ने बताया कि राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मामले में जल्द कार्रवाई का भरोसा भी दिया है. इधर, दुमका पहुंचे गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वीसी सोना झरिया मिंज उन्हें सांसद मानती ही नहीं हैं. यही वजह रही कि उन्हें समारोह का निमंत्रण ही नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें : दुमका : विवि ने राज्यपाल के हाथ संस्कृत टॉपर को दिलाया उर्दू का मेडल