Search

दुमका : ग्रामीण विकास विभाग के क्लर्क की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Dumka : नगर थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर रोड में ग्रामीण विकास विभाग के क्लर्क की हत्या कर दी गई है. मंगलवार सुबह क्लर्क दीप श्रीवास्तव का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -संसद">https://lagatar.in/the-general-budget-will-be-presented-in-parliament-today-know-what-will-be-exempted/">संसद

में आज पेश होगा आम बजट, जानें किस-किस चीज में मिलेगी छूट

रांची का रहने वाला है दीप

जानकारी के मुताबिक दीप का शव जिस घर में वह रहते थे उसी के सामने सड़क के किनारे मिला है. उसके चेहरे पर काफी खून बिखरा हुआ है. दीप कुमार दो साल से दुमका में कार्यरत थे. वह मूल रूप से रांची के रातू रोड के रहने वाले थे. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ विशेष कहा जा सकता है. मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है कि कल शाम से वो किनके संपर्क में थे. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-intermediate-examination-starting-from-today-students-will-be-able-to-go-to-the-centers-wearing-shoes-and-stockings/">पटना

: आज से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, छात्र जूता-मोजा पहनकर जा सकेंगे सेंटर्स [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp