Search

दुमका : रानीश्वर में टेंपो पलटने से नौ लोग हुए घायल

Dumka : दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर सुखजोड़ा गांव के पास हुई दुर्घटना में टेंपो पर सवार एक बच्ची समेत कुल नौ लोग घायल हो गये.सूचना मिलते ही रानीश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के चरिचा गांव से टेंपो पर सवार होकर लोग एक शादी समारोह में शामिल होने शिकारीपाड़ा के जामुगड़िया जा रहे थे. सुखजोड़ा गांव के पास ओवरटेक करने के क्रम में किसी वाहन ने टेंपो को धक्का मार दिया. घायलों में अनीता रजवार (50), शोभा रजवार (50), लालकनिया मियां (45), मयना रजवार (6), सावित्री रजवार (18), नियती रजवार (50),आशा रजवार (50), बिमला रजवार (50) व रेणुका रजवार (25) शामिल हैं. यह भी पढ़ें : भारत-पाक">https://lagatar.in/tension-between-india-and-pakistan-home-ministrys-instructions-to-states-conduct-mock-drill-on-may-7/">भारत-पाक

में तनाव : गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, 7 मई को करें मॉक ड्रिल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp