Search

दुमका : एनएमसी की टीम ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

Dumka :  एनएमसी की टीम ने मंगलवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में जांच की. उन्होंने यहां विभिन्न कागजात की जांच के साथ ही कर्मियों की उपस्थिति देखी. कॉलेज के डॉक्टरों से पूछताछ भी की. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज कई दिनों से एनएमसी टीम के पहुंचने का इंतजार कर रहा था. मंगलवार को एक सदस्य के रूप में एनएमसी इंस्ट्रक्टर पहुंचे. तत्पश्चात एनएमसी के एसएसएम डॉ बीएच रमेश ने फूलो झानो कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

इमरजेंसी व विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान उनके साथ कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार मौजूद थे. डॉ बीएच रमेश ने अस्पताल में चल रहे कार्यों की समीक्षा करने के बाद ओपीडी, फॉर्मेसी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी व विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया. बेड की संख्या और भर्ती मरीजों की संख्या की भी जानकारी ली. उनहोंने कैंटीन की भी पड़ताल की. कोविड वार्ड में अभी कितने मरीज हैं, बेड की अभी कितनी संख्या है, इस अस्पताल में कौन-कौन सी जांच की जाती है, जांच के लिए कौन-कौन सी मशीन लगाई गई है, आदि बातों की जानकारी ली. निरीक्षण की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच होने के बाद वह अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे.

एमबीबीएस कोर्स में 100  सीटों पर नामांकन की अनुमति

बताते चलें कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में वर्तमान सत्र में एमबीबीएस कोर्स में 100  सीटों पर नामांकन की अनुमति मिल गयी है. कॉलेज ने संसाधनों की कमियों को दूर करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. मानव संसाधन की कमी दूर करने में कॉलेज लगा हुआ है. वहीं मेडिकल कॉलेज में कई विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रशासन की नियुक्ति एवं पदस्थापना की गई है. इसे भी पढ़ें -  दुमका">https://lagatar.in/dumka-bjp-leaders-residence-took-oath-in-the-temple-raghuvar-das-gave-only-rs-4-lakh/">दुमका

:  भाजपा नेता निवास मंडल ने मंदिर में खायी कसम, रघुवर दास ने 4 लाख रुपये ही दिये थे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp