Search

दुमका : 4 मतदान केंद्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं

Dumka : डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) के निर्देशानुसार 9 अप्रैल को बीडीओ दुमका के कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई. बैठक में मतदान केंद्रों के निरीक्षण करने के बाद का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. बैठक में चर्चा चली कि दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत कुल 326 मतदान केन्द्रों में से 42 सामान्य मतदान केंद्र और 259 संवेदनशील मतदान केंद्र है. चार ऐसे मतदान केंद्र है जहां आज भी मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. इसके लिए कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो स्थानीय व्यक्तियों को मोबाइल नंबर समेत चिन्हित किया गया है. दरबारपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलंगो को कलस्टर केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इस केंद्र के अंतर्गत चार दूरस्थ मतदान केंद्र है. बता दें कि अभी हाल ही में डीसी के निर्देश पर बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद बैठक में मतदान केंद्रों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. बैठक में दुमका नगर और मुफस्सिल थाना प्रभारी, मसानजोर थाना प्रभारी, तीनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285658&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : सड़क निर्माण की मांग को लेकर डीसी वाहन के सामने बैठे ग्रामीण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp