Dumka : शिकारीपाड़ा प्रखंड के सीमानीजोड़ पंचायत अंतर्गत कर्माचुआ गांव के आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यह गांव शिकारीपाड़ा प्रखंड से महज दस किलोमीटर की दूरी पर है. कर्माचुआ आदिवासी बहुल गांव है, करीब चालीस घर आदिवासियों के हैं. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग के रामगढ़ मोड़ के निकट से से दो रास्ते इस गांव की ओर जाते हैं. इन दोनों रास्तों का खस्ताहाल है. रास्ते में बड़े-बड़े रोड़े बिछे होने से वाहन लेकर जाना खतरनाक है. गांव में पहुंचने का दूसरा रास्ता भी जर्जर है. दोनों रास्ते खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. गांव की एक महिला नर्स मुर्मू संथाली ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण गर्भवती और बीमार मरीजों को अपस्ताल ले जाने में दिक्कतें होती है. खराब सड़क के वजह से ममता वाहन और एंबुलेंस गांव तक नहीं आती. ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं और मरीजों को खाट में लिटाकर अस्पातल ले जाना पड़ता है. सड़कें ख़राब रहने के कारण रोजमर्रा की वस्तुएं बाजार से लाने में परेशानी होती है.
झरना व डोभा का पानी पीने को मजबूर आज भी कर्माचुवां गांव के ग्रामीण झरना व डोभा का पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में स्वच्छ पेयजल की कमी है. पूरे गांव में कुल चार चापाकल तथा एक अर्धनिर्मित जल मीनार है. एक चापाकल में सोलर टंकी भी लगा है. चारों चापाकल और सोलर टंकी ख़राब है. जल मीनार एक वर्ष पूर्व बना है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/karmachua-water-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" /> मदन देहरी के घर के सामने का चापाकल करीब दस वर्ष से ख़राब है. बुधन मुर्मू के घर के सामने का चापाकल करीब दस वर्षो से ख़राब है. जोसेफ मुर्मू के घर के सामने का चापाकल तीन वर्षो से खराब है. सरकारी योजना की बात करें तो गांव के बहुत से घरों में शौचालय बनवाया गया है, लेकिन पानी की कमी रहने से उन शौचालयों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. आज भी गांव के ग्रामीण खुले में शौच जाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों की समस्याएं देखने स्थानीय विधायक आज तक गांव नहीं आए. इस क्षेत्र के झामुमो विधायक नलिन सोरेन विगत 7 वर्षों से लगातार शिकारीपाड़ा के विधायक हैं. ग्रामीणों ने विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से जल्द सड़क और पानी समस्या दूर करने की मांग की है. यह भी पढ़ें :
दुमका">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=207013&action=edit">दुमका : मतपेटी मरम्मत व रंग-रोगन जल्द निपटाने के आदेश
Leave a Comment