Dumka : राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर सोमवार 11 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) रवि शंकर शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि जिले में 14 मई को प्रथम चरण का चुनाव रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड व शिकारीपाड़ा प्रखंड में होगा. द्वितीय चरण 24 मई को दुमका, मसलिया, रानीश्वर प्रखंड में और तृतीय चरण का मतदान 27 मई को जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट प्रखंड में होगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है. डीसी ने कहा कि इस बार चुनाव में नई बात यह है कि प्रथम चरण की मतगणना चुनाव के बाद हो जाएगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरणों की मतगणना 31 मई को होगी. जिले में कुल 2518 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले के 10 प्रखंडों में कुल 903536 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 453072 और महिला मतदाताओं की संख्या 450463 है. डीसी ने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही नगर परिषद् क्षेत्र को छोड़कर बाकी बचे ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर की गई तैयारी की भी जानकारी दी. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा. पंचायत चुनाव 206 पंचायतों के मुखिया, 251 पंचायत समिति सदस्य और 25 जिला परिषद् सदस्यों के लिए होंगे. मतपेटी सुरक्षित रखने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज को 2 बज्रगृह बनाया गया है. प्रेस कांफ्रेस में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286706&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : विधिक जागरूकता शिविर में मानसिक रोगियों को दी कानूनी जानकारी [wpse_comments_template]
दुमका : पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, तीन चरणों में होगा चुनाव

Leave a Comment