Dumka : दुमका https://hindi.news18.com/news/jharkhand/dumka-jharkhand-panchayat-election-dumka-8-person-win-without-panchayat-samiti-sadasya-election-being-held-nodmk8-4225061.html">
style="color: #ff0000;">(Dumka)- पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 27 मई को है. 24 मई को तीसरे चरण का मतदान दुमका, मसलिया और रानेश्वर प्रखंड का संपन्न हो चुका है. मसलिया और दुमका प्रखंड का रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है. रानीश्वर प्रखंड का रिसीविंग सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है. यह जानकारी डीसी रविशंकर शुक्ला ने प्रेंस कांफ्रेस में दी. उन्होंने कहा कि 31 मई को तीसरे और चौथे चरण की मतगणना">https://www.jagran.com/jharkhand/dumka-dumka-main-teen-charno-main-22618281.html">मतगणना
एक साथ होगी. मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. दोनों चरणों की मतगणना जल्द हो सके इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कक्षों संख्या बढ़ाई गई है. डीसी के अनुसार जरमुंडी प्रखंड की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्लॉक नंबर 3 में कक्ष संख्या-1,2,3 में होगी. सरैयाहाट प्रखंड की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज की ब्लॉक 3 में कक्ष संख्या-1,2,3 में की जाएगी. दुमका प्रखंड की इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्लॉक नंबर 2 में मतगणना कक्ष संख्या-1,2,3 में होगी. मसलिया प्रखंड की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्लॉक 3 में मतगणना कक्ष संख्या-1,2 में होगी. जामा प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना कक्ष संख्या-1,2 में निर्धारित है. रानेश्वर प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज (पुराना भवन) के ग्राउंड फ्लोर एवं प्रथम तल के रूम नंबर 2 में मतगणना कक्ष संख्या-1,2 में होगी. पंचायत चुनाव की पहले और दूसरे चरण की मतगणना सिर्फ दो कक्षों में हुई थी. इस बार कक्षों की संख्या बढ़ाई गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317130&action=edit">यह
भी पढ़ें : आदिम जनजाति पानी के लिए पुराने कुएं पर निर्भर, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान [wpse_comments_template]
दुमका : तीसरे व चौथे चरण की मतगणना को लेकर बढ़ाई गई कक्षों की संख्या

Leave a Comment