Dumka : दुमका जिले के सीएचसी जामा में अनुबंध कर्मी नर्स नयन तारा का अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरवाइजर फरार आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार किया है. मृतका कोदिकच्चा गांव की रहने वाली थी. यह जानकारी एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
आरोपी पीजेएमसीएच में सुपरवाइजर
उन्होंने कहा कि प्रेम-प्रसंग में नयन तारा की हत्या हुई. नयन तारा पंकज यादव पर शादी का दबाव बना रही थी. पंकज यादव पूर्व से ही शादीशुदा था. इसी बात को लेकर पंकज ने नयन तारा की हत्या कर दी. वर्ष 2021 के जुलाई महीने में नयन तारा कोलकाता में ट्रेनिंग की बात कहकर घर से निकली थी. बाद में उसका शव बरामद हुआ.
एसडीपीओ ने कहा कि मृतका के पिता ने आरोपी पंकज यादव से अपनी बेटी की निकटता को देखकर शक के आधार पर अपहरण का मामला मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि पंकज के पिता का दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान नयन तारा वहां पहुंची थी. पुलिस को छानबीन में पता चला कि 2021 के 7 जुलाई तक पंकज नर्स के साथ था. दो दिन बाद 9 जुलाई को दुर्गापुर पुलिस ने अस्पताल के समीप जली अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया. शव नयन तारा का होने के संदेह में पुलिस ने डीएनए मैच कराने को लेकर न्यायालय में आवेदन दिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए पंकज यादव को मुफस्सिल थाना लेकर आई थी. पंकज यादव शौच का बहाना बनाकर थाने से फरार हो गया. उसके बाद से ही पुलिस लगातार पंकज को तलाश रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंकज यादव दुमका में ही है. उसी सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई.
यह भी पढ़ें : दुमका : नर्सों ने दी आंदोलन की चेतावनी, अस्पताल अधीक्षक से की मुलाकात
[wpse_comments_template]