Search

दुमका : बकाया मानदेय के लिए सीएस कैम्पस में धरना पर बैठी नर्सें

Dumka : बकाया मानदेय भुगतान को लेकर नर्सें बुधवार 5 जनवरी को सीएस कैम्पस में धरना पर बैठ गयी हैं. इस कारण उपराजधानी के अर्बन वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन कार्य बाधित हो गया है. रेड क्रॉस भवन में आज सुबह नौ बजे से ही वैक्सीनेशन बंद है. वैक्सीन लेने के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के 40 युवा एवं किशोर तथा 45+ के 30 लोग रेड क्रॉस भवन में वैक्सीन लेने के लिए नर्स का इंतजार कर रहे हैं. शिव सुंदरी रोड निवासी सोनी देवी बताती हैं कि वह सुबह 9:00 बजे से ही अपनी बेटी को वैक्सीन दिलाने के लिए आई हुई है. उनका स्लॉट भी बुक था, फिर भी 11 से अधिक बज चुका है और सेंटर पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं है. इधर स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें 7 माह का बकाया वेतन नहीं मिलेगा, वह काम पर नहीं लौटेंगे. सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना पर ही बैठे रहेंगे. स्टाफ नर्स मारथा मुर्मू का कहना है कि वे लोग अब थक चुके हैं. कई बार वेतन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं. वेतन के अभाव में उनकी स्थिति बहुत ही खराब है. घर से वैक्सीनेशन सेंटर तक आने जाने का खर्च भी उनके पास नहीं है. स्वास्थ्य कर्मी नीलम कुमारी का कहना है कि 7 माह से घर का किराया नहीं देने के कारण मकान मालिक अब घर खाली करने का दबाव बना रहा है. एएनएम अनीता मुर्मू बताती हैं कि बहुत दिन इंतजार किए. जब नवंबर में अलॉटमेंट आ गया है, तब भी पेमेंट नहीं होगा तो काम नहीं कर सकेंगे. दुमका के सिविल सर्जन बच्चा सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पेमेंट की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव हुआ है. अब इनका पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से होगा और ऑनलाइन होगा. इसीलिए लेट हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में कल तक भुगतान हो जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-will-give-identity-cards-to-500-footpath-shopkeepers/">धनबाद

नगर निगम 500 फुटपाथ दुकानदारों को देगा पहचान पत्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp