Dumka : दुमका जिले के बासुकिनाथ मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर श्रद्धा व उल्लास का अनुपन संगम देखने का मिला. दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार सुबह से शाम तक करीब सवा लाख भक्तों ने भोलेनाथ का जलभिषेक किया. तड़के तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा, जो देर शाम तक चला. सबसे पहले सुबह में मंदिर के मुख्य पुजारी ने षोडशोपचार विधि से भोलेनाथ की पूजा की. उनका दूध, दही, घी, मधु, भांग, ईख का रस, गुड़ से अभिषेक किया गया. इसके बाद गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा को जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की. भीड़ इतनी थी कि भक्तों की कतार संस्कार मंडप होते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स तक जा पहुंची. इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भक्तों की सुविधा के लिए लाइन व्यवस्थित करने में पुलिस दिनभर जुटी रही. हालांकि भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मिथिला के लोग माता पार्वती को बहन व भगवान भोलेनाथ को बहनोई मानते हैं, इसलिए मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. रात में शिव बारात निकाली गई और परंपरा के अनुसार भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह हुआ. हजारों भक्त इसके साक्षी बने. व्यवस्था संभालने में दुमका डीसी ए दोड्डे, एसी राजीव झा, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप सहित अन्य पदाधिकारी जुटे रहे. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/in-deoghar-cm-hemant-flagged-off-shiva-procession-amid-vedic-chanting/">देवघर
में सीएम हेमंत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव बारात को किया रवाना हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
दुमका : महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ धाम में सवा लाख भक्तों ने किया बाबा का जलाभिषेक

Leave a Comment