Dumka : 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में जल सहियाओं को ग्राम कार्य योजना बनाने, जल संरक्षण, सैनिटरी सर्वे समेत अन्य जानकारियां दी गई. विश्व जल दिवस का उद्देश्य सभी को जल उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल बचाना हम सभी का कर्तव्य है. हमें स्वयं भी पानी बचाना चाहिए तथा दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. पानी अनमोल संपदा है, इसका उपयोग सही तरीके से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के माध्यम से हमें ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा. दुमका जिला पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पानी बहकर निकल जाता है. बहते पानी की गति को कम कर उसे गांव के नालों में बोरी बांध बनाकर रोकना पड़ेगा. ये उपाय कर हमलोग जल संकट की समस्या से निजात पा सकते हैं. जल संरक्षण की चिंता नहीं करने पर आने वाले दिनों में हमें भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. जल खुद भी बचाएं तथा दूसरों को भी प्रेरित करें उपायुक्त ने जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जल सहियाओं की भूमिका को अहम बताया. कार्यक्रम में उन्होंने जल गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के कनीय अभियंता, सभी सहायक अभियंता, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=271528&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : खतियान संगठन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा wpse_comments_template]
दुमका : विश्व जल संरक्षण दिवस पर उपायुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों ने ली जल संचय की शपथ

Leave a Comment