Search

दुमका : एड्स पर कार्यशाला का आयोजन

Dumka : 22 फरवरी को सदर प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हाल में झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं ट्राई इंडिया के तत्वाधान में एड्स बीमारी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉ. जावेद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षण जॉन सोरेन ने दिया. कार्यशाला में उन्होंने कहा कि एड्स संक्रमित जानलेवा बीमारी है, जिसका फैलाव संक्रमित सुई, संक्रमित खून, संक्रमित गर्भवती माता और असुरक्षित यौन संबंध से होता है. संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने खाने-पीने, एक वस्तु का व्यवहार करने, शौचालय के इस्तेमाल करने से यह बीमारी नहीं फैलता. एड्स मरीज को एआरटी के माध्यम से दवाईयां दी जाती है. कार्यशाला में पीपीटीसीटी से बच्चे को संक्रमित होने से बचाने के बारे में जानकारी दी गई. कार्यशाला में साठ प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=250015&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : एकलव्य विद्यालय में एनसीसी प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp