Dumka : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू), दुमका आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के नियम, आचार संहिता व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में विवि के विभिन्न कॉलेजों से करीब 220 नीड बेस्ड सहायक प्राध्यापक शामिल हुए. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने प्राध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने से लेकर अन्य बिंदुओं पर टिप्स दिए. कहा कि विशेषकर सुदूर क्षेत्रों में खोले गये कॉलेजों में शिक्षा की नींव रखने की जिम्मेदारी प्राध्यापकों कीर है. वे अपने ज्ञान और जानकारी का उपयोग छात्र हित में करें. विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने प्राध्यापकों से कहा कि आप सभी की भूमिका विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने में अहम होगी. उन्होंने एचटीईडी द्वारा जारी संकल्प के प्रावधानों की भी जानकारी दी. बताया कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है. सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ टीपी सिंह ने शिक्षकों को छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया. मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ पीपी सिंह ने उन्हें समाज में आदर्श प्रस्तुत करने का आह्वान किया. विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने सभी से ईमानदारी से कार्य करने और महाविद्यालय प्रशासन के साथ तालमेल बनाए रखने की अपील की. डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने प्राध्यापकों से इंडक्शन प्रोग्राम, कैरियर काउंसलिंग और मेंटरिंग में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. यह भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/pakistani-journalist-arzoo-kazmis-bank-account-frozen-fear-of-arrest-expressed/">भारत
समर्थक पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का बैंक खाता फ्रीज, गिरफ्तारी का अंदेशा जताया…
दुमका : SKMU में सहायक प्राध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम, कुलपति ने दिए टिप्स

Leave a Comment