Search

दुमका : पंचायत चुनाव- 138 पंचायतों के तृतीय व चतुर्थ चरण की मतगणना जारी

Dumka : दुमका https://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-jharkhand-panchayat-election-2022-result-jharkhand-mukhiya-chunav-2022-result-zila-parishad-and-panchayat-samiti-result-declared-today-jharkhand-panchayat-chunav-2022-result-22719202.html">

style="color: #ff0000;">(Dumka)
- पंचायत चुनाव के तृतीय और चतुर्थ चरण की मतगणना जारी है. 31 मई की सुबह 7 बजे मतगणना शुरू हुई. डीसी  रविशंकर शुक्ला ने खुद स्ट्रांग रूम का ताला खोला और मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया. जिले के 6 प्रखंडों की मतगणना हो रही है. कुल 138 पंचायत क्षेत्रों के 3169 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही पॉलिटेक्निक और इंजीनयरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार के बाहर पहुंचने लगे. जामा और रानेश्वर प्रखंडों की">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/ranchi/live-updates-of-counting-of-first-phase-panchayat-election-in-jharkhand/jh20220517083110226226493">

मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज में सरैयाहाट, दुमका, जरमुंडी और मसलिया प्रखंडों की मतगणना हो रही है. मतगणना के बाद विजेता">https://www.bhaskar.com/news/latest-dumka-news-020502-1508564.html">विजेता

घोषित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने का समय निर्धारित है. जामा एवं रानेश्वर प्रखंड के निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दोपहर 1.30, सायं 5.30 और रात्रि 8.30 बजे दिया जाएगा. सरैयाहाट, दुमका, जरमुंडी एवं मसलिया प्रखंडों के निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दोपहर 1 बजे, सायं 5 बजे और रात्रि 8 बजे दिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=320220&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : घर से भागी किशोरी चाइल्ड ट्रैफिकिंग की हुई शिकार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp