Dumka : दुमका (Dumka)- डीसी रविशंकर शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को सरैयाहाट, जामा एवं जरमुंडी प्रखंडों के 926 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. मतदान से 48 घंटा पूर्व 25 मई को चुनाव प्रचार थम गया. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 926 सीटों पर चुनाव होंगे. इस पद के कुल 1179 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. निविरोध 393 प्रत्याशी चुने जा चुके हैं. रिक्त पदों की संख्या 60 है. मुखिया पद के लिए 75 सीटों पर चुनाव होना है. इस पद के कुल प्रत्याशियों की संख्या 375 है. एक भी प्रत्याशी निर्विरोध नहीं चुने गए हैं. रिक्त पद शून्य है. पंचायत समिति सदस्य पद के 93 सीटों पर चुनाव होंगे. इस पद के प्रत्याशियों की संख्या 254 है. एक भी उम्मीदवार निर्विरोध नहीं चुने गए हैं. रिक्त पदों की संख्या 1 है. जिला परिषद् सदस्य पद के लिए 9 सीटों पर चुनाव होंगे. इस पद के उम्मीदवारों की संख्या 43 है. एक भी प्रत्याशी निर्विरोध नहीं चुने गए हैं. रिक्त पद भी शून्य है. चौथे चरण के लिए मतदान कर्मियों का डिस्पैच 26 मई की सुबह शुरू होगी. सरैयाहाट प्रखंड के लिए मतदान कर्मियों एसपी कॉलेज से डिस्पैच किए जाएंगे. जामा एवं जरमुंडी प्रखंड के लिए मतदान कर्मी संत जेवियर्स कॉलेज से डिस्पैच किए जाएंगे. इस चरण में कुल 324024 मतदाता वोट डालेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317130&action=edit">यह
भी पढ़ें : आदिम जनजाति पानी के लिए पुराने कुएं पर निर्भर, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान [wpse_comments_template]
दुमका : 27 मई को तीन प्रखंडों में चौथे चरण का पंचायत चुनाव

Leave a Comment