Search

दुमका : पंचायत चुनाव- अंतर्राज्यीय सीमाओं पर रहेगी कड़ी चौकसी

Dumka : दुमका (https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299302&action=edit">(

style="color: #ff0000;">Dumka)
- पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर दुमका पुलिस ने हंसडीहा थाना परिसर में इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की. मीटिंग में हंसडीहा थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती जिले गोड्डा और बिहार के बांका जिले के पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. यह जानकारी जरमुंडी">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/dumka/dig-inspected-sub-divisional-police-office-jarmundi-in-dumka/jh20210204084102281">जरमुंडी

एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि मीटिंग का मकसद सीमावर्ती पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव के दरम्यान आपराधिक">https://www.newsaroma.com/dumka-dumka-keep-an-eye-on-criminal-activities-speed-up-patrol/">आपराधिक

गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. मीटिंग में गोड्डा एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त सीमावर्ती थाने की सहायता से शांतिपूर्ण चुनाव कराने में मदद मिलती है. बांका पुलिस ने दुमका पुलिस को आश्वसन दिया कि चुनाव के दिन बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की चौकसी रहेगी. मौके पर एसडीपीओ बांका डीसी श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर हंसडीहा प्रभाग संजय सुमन, इंस्पेक्टर काठीकुंड प्रभाग सुशील कुमार, इंस्पेक्टर पोड़ैयाहाट बिनेश लाल, इंस्पेक्टर बौसी अमेरिका राम, थाना प्रभारी जरमुंडी दयानंद साह, थाना प्रभारी हंसडीहा आकृष्ट अमन, थाना प्रभारी जामा जितेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामगढ़ रूपेश कुमार, थाना प्रभारी तालझारी राजीव प्रकाश, थाना प्रभारी देवदाड़ शैलेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट संतोष यादव, थाना प्रभारी पंजवारा अनिल कुमार साव मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=297262&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, हथि‍यार बरामद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp