Search

दुमका : पंचायत चुनाव- तीन प्रखंडों में तीसरे चरण का मतदान 24 मई को

Dumka : दुमका https://www.livehindustan.com/jharkhand/story-jharkhand-panchayat-elections-deoghar-highest-76-percent-and-dumka-lowest-65-percent-voting-6489175.html">

style="color: #ff0000;">(Dumka)
- जिले के तीन दुमका, मसलिया और राणेश्वर प्रखंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होगा. 2 लाख 90 हजार से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 44 हजार से ज्यादा है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार से ज्यादा है.  तृतीय चरण में करीब 3423 मतदान">https://www.jagran.com/jharkhand/dumka-dumka-22644962.html">मतदान

कर्मी काम करेंगे.  विभिन्न पदों के 1318 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 778 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 400 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. शेष बचे सीटों पर प्रत्याशी अपना किस्मत आजमाएंगे. इस चरण में मुखिया पद के 63 सीटों पर चुनाव होना है. मुखिया पद के उम्मीदवारों की संख्या 316 है. यह जानकारी डीडीसी कर्ण सत्यार्थी ने दी. उन्होंने कहा कि पंचायत">https://www.jagran.com/jharkhand/dumka-dumka-22673959.html">पंचायत

समिति सदस्य पद के लिए 78 सीटों  पर चुनाव होना है. पंचायत समिति सदस्य पद के कुल 195 प्रत्याशियों में से 13 निर्विरोध चुने जा चुके हैं. रिक्त पदों की संख्या 2 है. जिला परिषद् सदस्य पद के 8 सीटों पर चुनाव होना है. इस पद के लिए कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू होगी. 23 मई की सुबह 8 बजे से मतदान कर्मियों की डिस्पैच प्रक्रिया शुरू हुई. राणेश्वर प्रखंड के लिए पोलटेक्निक कॉलेज, मसलिया प्रखंड के लिए एसपी कॉलेज ओर दुमका प्रखंड के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान कर्मी रवाना हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=314189&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका: होल्डिंग और वाटर टैक्स में वृद्धि वापस लें: सुनील सोरेन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp