Search

दुमका पेट्रोल कांड-2 : इलाज के दौरान पीड़िता की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Dumka : जिले में एक बार फिर (Once again) पेट्रोल (Petrol) डालकर प्रेमिका को जलाने का मामला सामने आया है. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव की है. जानकारी के मुताबिक भालकी गांव निवासी शोभा कुमारी (काल्पनिक नाम)  को उसके प्रेमी राजेश राउत ने पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना में युवती बुरी तरह झुलस गयी है. युवती को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स (RIMS), रांची रेफर कर दिया गया है. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें - ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-decision-on-carbon-dating-postponed-next-hearing-on-october-11/">ज्ञानवापी

मामला : कार्बन डेटिंग पर फैसला टला, 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई

खुद था शादीशुदा, युवती को शादी नहीं करने की देता था धमकी 

बताया जा रहा है कि जरमुंडी थाना के भालकी गांव की युवती शोभा कुमारी और रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के राजेश राउत के बीच साल 2019 से दोस्ती थी. साल 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद शोभा के घर वाले भी उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे, लेकिन राजेश राउत उसे किसी ओर से शादी करने पर जान मारने की धमकी देता था. आरोपी ने युवती से कहा था कि “मैं तुमसे भी शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें अंकिता की तरह पेट्रोल डालकर जला दूंगा.” बताया जाता है कि राजेश राउत ने जब देखा कि धमकी का असर नहीं हो रहा है, तब गुरुवार की रात उसने शोभा के घर का दरवाजा तोड़कर उसके कमरे में पहुंचा. युवती सो रही थी. राजेश ने उसके शरीर पर पेट्रोल डाला फिर उसमें आग लगा दी. जिससे युवती गंभीर रुप से घायल हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/bihar-vicious-raja-thakur-was-beaten-to-death-in-a-gang-war/">बिहार

: गैंगवार में शातिर राजा ठाकुर को पीट कर मार डाला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp