Dumka : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पेट्रोल पंप बंदी का असर दुमका जिले में नहीं है. यहां के सभी पेट्रोल पंप खुले हैं. एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर घटाने की मांग को लेकर 21 दिसंबर को राज्य में सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का आह्वान किया है. 20 दिसंबर को दुमका में पेट्रोल पंप बंद रखने के नोटिस चस्पा किए गए थे. पेट्रोल-डीजल की बिक्री बाधित करना आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन झारखंड सरकार के विशेष सचिव चंद्रशेखर प्रसाद ने पत्र जारी कर पेट्रोल पंप संचालकों को कहा था कि पेट्रोल-डीजल आवश्यक सामग्री है. इसकी बिक्री को बाधित करना आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का सरासर उल्लंघन होगा. उनके जारी पत्र के बाद दुमका पेट्रोल पंपों के संचालक बंद रखने के निर्णय से मुकर गए. जिले में लगभग सभी पेट्रोल पंप खुले हैं तथा लोग अपने वाहनों में पेट्रोल भरवा रहे हैं. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=202192&action=edit">दुमका
के भुरभुरी पुल की बदहाली से यात्री बेहाल
सरकार के आदेश से बैकफुट पर दुमका पेट्रोल पंप एसोसिएशन

Leave a Comment