में कोरोना से कोहराम, मुंबई में अलार्म : बोर्डिंग स्कूल में 22 बच्चे पॉजिटिव, ओणम के बाद रोज बढ़ रहे मरीज
अपराध रोकथाम के लिये दुमका पुलिस सक्रिय, बैठक कर लॉज संचालकों को दिये जरुरी निर्देश

Dumka : दुमका पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये सक्रियता बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में गुरुवार की शाम नगर थाने में एडीपीओ नूर मुस्तफा ने शहर के लॉज संचालकों के साथ बैठक की. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने लॉज संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संचालक अपने-अपने लॉज में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं। जिन्हें कमरे दे रहे हों, उनका आधार कार्ड , मोबाइल नम्बर तथा उनके परिवार की विस्तृत जानकारी लें. लॉज में रहने वाले छात्र –छात्राओं का रजिस्टर मेंटेन करें. साथ ही छात्र कब निकल रहे हैं और बाहर जाने का उद्देश्य क्या है, कब तक वे वापस लौटेंगे इसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -केरल">https://lagatar.in/corona-to-chaos-in-kerala-alarm-in-mumbai-22-children-positive-in-boarding-school-patients-increasing-daily-after-onam/142400/">केरल
में कोरोना से कोहराम, मुंबई में अलार्म : बोर्डिंग स्कूल में 22 बच्चे पॉजिटिव, ओणम के बाद रोज बढ़ रहे मरीज
में कोरोना से कोहराम, मुंबई में अलार्म : बोर्डिंग स्कूल में 22 बच्चे पॉजिटिव, ओणम के बाद रोज बढ़ रहे मरीज
Leave a Comment