Search

अपराध रोकथाम के लिये दुमका पुलिस सक्रिय, बैठक कर लॉज संचालकों को दिये जरुरी निर्देश

Dumka : दुमका पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये सक्रियता बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में गुरुवार की शाम नगर थाने में एडीपीओ नूर मुस्तफा ने शहर के लॉज संचालकों के साथ  बैठक की. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने लॉज संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संचालक अपने-अपने लॉज में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं। जिन्हें कमरे दे रहे हों, उनका आधार कार्ड , मोबाइल नम्बर तथा उनके परिवार की विस्तृत जानकारी लें.   लॉज में रहने वाले छात्र –छात्राओं का रजिस्टर मेंटेन करें. साथ ही छात्र कब निकल रहे हैं और बाहर जाने का उद्देश्य क्या है, कब तक वे वापस लौटेंगे इसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -केरल">https://lagatar.in/corona-to-chaos-in-kerala-alarm-in-mumbai-22-children-positive-in-boarding-school-patients-increasing-daily-after-onam/142400/">केरल

में कोरोना से कोहराम, मुंबई में अलार्म : बोर्डिंग स्कूल में 22 बच्चे पॉजिटिव, ओणम के बाद रोज बढ़ रहे मरीज

देर हो तो वजह जानने का प्रयास करें

कहा गया कि अगर निर्धारित समय तक छात्र वापस  नहीं लौटते  हैं तो तुरंत उसके मोबाइल पर फोन कर देर होने की वजह जानने का प्रयास करें. एसडीपीओ ने यह भी कहा अभिभावक की अनुमति से लॉज से बाहर रहने का एक समय निर्धारित जरूर कर लें अगर छात्र अपने घर जाने की बात कह कर निकले तो लॉज छोड़ने के पूर्व उनके अभिभावक से संपर्क स्थापित कर सत्यता की जांच करें. मालूम हो कि एक  महीने पूर्व दुमका शहर की एक छात्रा की हत्या हो गयी थी. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. लॉज संचालक नगर थाना के इस प्रयास का सराहना कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp