चतरा के केंदुआ गांव में जमीन विवाद में की थी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जून माह में चतरा के गिद्धोर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में देवेंद्र यादव उर्फ देवा की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी. देवेंद्र की मां जमिया देवी ने हत्याकांड को लेकर थाना क्षेत्र के ही जगरनाथ पंडित, समर कुम्हार, महेंद्र यादव, चरितर यादव, राजेंद्र यादव, ब्रह्मदेव पासवान, बीरेंद्र पासवान, श्यामदेव यादव, प्रभात यादव, रणधीर यादव व किशोरी यादव को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त संतोष यादव ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि इस हत्याकांड को जमीन विवाद की वजह से चार लोगों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदीसरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर बताया जाता है कि चचेरे भाई की हत्या के बाद प्रमोद और मनीष ने साइजर कंपनी में ट्रक चालक और खलासी का काम शुरू किया था. चतरा पुलिस को जब इस हत्याकांड में दोनों की संलिप्तता का पता चला तो उनके मोबाइल को सर्विलांस में डालकर जांच में जुट गयी. पता चला की दोनों हंसडीहा की तरफ से गुजरने वाले हैं. इसके बाद चतरा पुलिस ने हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को मामले की जानकारी देते हुए उनसे सहयोग मांगा. हंसडीहा थाना प्रभारी ने मोबाइल लोकेशन और फोटो के आधार पर दोनों को कुरमाहाट के पास धर दबोचा. इसे भी पढ़ें- झामुमो,">https://lagatar.in/jmm-many-congress-leaders-joined-ajsu-union-president-sudesh-mahto-got-membership/">झामुमो,
कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता [wpse_comments_template]
Leave a Comment