Search

दुमका पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में दो भाइयों को किया गिरफ्तार

Dumka: दुमका पुलिस ने तीन सप्ताह से लापता महिला का शव बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=E2Ogkm6IOS8

पहाड़िया टोला की थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार महिला काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरूडीह पहाड़िया टोला की निवासी थी. महिला का नाम दुर्गा महारानी था. वह 13 सितंबर से लापता थी. महिला के परिजनों ने 22 सितंबर को थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. इस मामले पर दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिरूडीह पहाड़िया टोला की दुर्गा 13 सितंबर से लापता थी. 22 सितंबर को परिजनों ने काठीकुंड थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर">https://lagatar.in/the-crook-ran-away-by-snatching-the-mobile-near-bistupur-beldih-church-school/">बिष्टुपुर

बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

महिला का गोतिया से झगड़ा होता था

कहा कि सनहा दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला का अपने गोतिया से झगड़ा होता रहता था. इस सूचना पर पुलिस ने उसके गोतिया रमेश देहरी के दो पुत्रों मोहन देहरी और बाबू राम देहरी को 5 अक्टूबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में कई बातें सामने आ गईं. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए उसकी हत्या की बात बता दी. इसे भी पढ़ें- सेवा">https://lagatar.in/end-of-service-and-dedication-campaign-deepak-prakash-raghuvar-babulal-wrote-congratulatory-postcard-to-pm-modi/">सेवा

और समर्पण अभियान का समापन, दीपक प्रकाश, रघुवर, बाबूलाल ने पीएम मोदी को लिखा बधाई पोस्टकार्ड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp