Search

दुमका :  पुलिस ने जब्त कफ सिरप व दवा मामले का किया खुलासा

Dumka : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाकुंडी मोहल्ला में राजेश राय के घर से 3 जनवरी को बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवाई मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस अवैध कारोबार का मास्टर माइंड सूरज गुप्ता और उसकी पत्नी जुली कुमारी है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार है. उन्होंने कहा कि दुमका एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हरनाकुंडी मोहल्ले के एक मकान में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा छुपाकर रखी गई है. पुलिस की टीम ने हरनाकुंडी मुहल्ले स्थित राजेश राय के घर छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवा बरामद कर लिया. पुलिस गृहस्वामी राजेश राय को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूरज और उसकी पत्नी बरामद कफ सिरप और नशीली दवा राजेश के घर पहुंचाया था. अपने घर रखने के एवज में राजेश को प्रत्येक महीने निर्धारित रकम मिलती थी. हरनाकुंडी मोहल्ले में राजेश राय के घर छुपा रखा था कफ सिरप व नशीली दवा एसडीपीओ ने कहा कि मार्च 2021 में भी नगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ था. उस मामले में सूरज समेत चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. सूरज के साथ एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल से निकलने पर सूरज फिर नशीली दवा का कारोबार शुरू कर दिया. दुमका में उसका मेडिकल हॉल भी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=211724&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : सड़क हादसे में दुल्हन की बहन व नानी की मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp