Search

दुमका पुलिस ने पासिंग धंधे का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Dumka: दुमका पुलिस ने पासिंग मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे पासिंग के धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक डाक्टर आशीष कुमार बर्णवाल सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया.

दोनों बिहार के भागलपुर के निवासी हैं

पुलिस ने इस मामले में एक ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने शनिवार की रात शिकारीपाड़ा कॉलेज के सामने में ट्रक पासिंग कराने वाले गिरोह के सदस्यों से हुई झड़प के बाद कार्रवाई की. पुलिस ने ट्रक चालक अमर कुमार और खलासी सागर पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों बिहार के भागलपुर के कजरेली थाना क्षेत्र के बहादुर गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने पत्थर चिप्स से लदे ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है.

पासिंग करने वाले पहुंचे

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामवचन राम ने रात्रि गश्ती के दौरान शिकारीपाड़ा में पत्थर चिप्स लदे एक ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक पुलिस पर भड़क गया. उसने कहा कि जब वे लोग पासिंग कराने वाले से पैसा लेते हैं तो जांच के लिए ट्रक को क्यों रोक रहे हैं. फिर ट्रक चालक ने पासिंग कराने वाले को फोन कर बुलाया तो कुछ स्थानीय पासिंग करने वाले मौके पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-organizes-sonari-joggers-park-cricket-competition-on-sports-day/">भाजयुमो

ने खेल दिवस पर सोनारी जॉगर्स पार्क क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन
ये लोग पुलिस से दुर्व्यवहार करने लगे. साथ ही पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने लगे. उन्होंने चालक को ट्रक ले जाने को कहा. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. ट्रक में चिप्स लादकर सरसडंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/assembly-level-jmm-conference-in-chaibasa-minister-joba-manjhi-called-for-strengthening-the-organization/">चाईबासा

में विधानसभा स्तरीय झामुमो का सम्मेलन, मंत्री जोबा मांझी ने संगठन को और मजबूत बनाने का किया आह्वान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp