Search

दुमका : जेल गेट गोलीकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार समेत चार अपराधी गिरफ्तार

Dumka : 2 दिसंबर को दुमका जेल गेट गोलीकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस की एसआईटी टीम ने छापेमारी कर 3 जनवरी को दुमका रेलवे स्टेशन के निकट बिना नंबर प्लेट की नेक्सॉन एवं टाटा अल्ट्रोज कार से जाते समय चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच कारतूस, बिना नंबर प्लेट की टाटा नेक्सन व टाटा अल्ट्रोज कार, एक मारुति सुजुकी आर्टिगा कार, पांच मोबाइल और एक बाइक जब्त की. गिरफ्तार अपराधियों के नाम शिकारीपाड़ा प्रखंड के पंचवाहिनी गांव निवासी गंगू राय का पुत्र मुन्ना राय (26), मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी निरंजन सिंह का पुत्र करण कुमार सिंह (27 वर्ष), शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला ग्राम निवासी लाल मोहम्मद का पुत्र नईम खान (30), शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी महादेव राय का पुत्र एतवारी राय (22) है. यह जानकारी 4 जनवरी को एसपी अंबर लकड़ा ने पत्रकारों को दी. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार चारों अपराधियों ने बीते साल 17 सितंबर को दुमका जेल में बंद अमन सिंह को सुविधा दो नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो नामक पर्चा फेंका था. जिस दिन पर्चा फेंका गया उसी दिन रिहाइशी इलाके में एक सिपाही को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. चारों अपराधियों ने अपराध कबूल कर लिया है. चारों जेल में बंद अमन सिंह गिरोह के संपर्क में था. गिरोह दहशत फैलाकर दुमका में पांव पसारना चाहता था. इन अपराधियों का मकसद लोगों को भय दिखाकर लूट-खसोट करना और रंगदारी वसूलना था. जिस समय पर्चा फेंका गया उस समय अमन सिंह दुमका जेल में बंद था. उसके बाद उसे रांची शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत धनबाद के कुछ अपराधी दुमका आकर यहां के अपराधियों से मुलाकात की. मुलाकात में दुमका को अशांत करने की योजना बनाई गई. योजना के तहत 2 दिसंबर को दुमका जेल गेट पर फायरिंग की गई. अपराधियों ने योजना पर अमल करना बीते साल अगस्त माह से ही शुरू कर दिया. 19 सितंबर 2022 को सुबह 4 बजे के करीब दुमका केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर धमकी भरा पत्र लिखकर फेंका गया. साजिश के तहत उसी दिन रिहाइशी इलाके में एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों मामले में नगर थाना में कांड संख्या 222/2022 तथा 224/2022 के तहत मामला दर्ज किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित की गई थी. टीम में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, दिग्घी ओपी थाना प्रभारी आकृष्ट अमन समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=517204&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : गांधी मैदान में वीणा मेमोरियल क्रिकेट लीग शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp