Search

दुमका : अनिश्चिकालीन धरना पर बैठे परिवार को पुलिस ने उठाया

Dumka : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमहानी गांव के सईद अंसारी 16 दिसंबर की रात पूरे परिवार के साथ एसपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. सईद का आरोप है कि 14 दिसंबर को उसके पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव के मनारउद्दीन मियां ने बुरी तरह मारपीट की. उसके पिता का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सईद ने मनारउद्दीन पर इसके पूर्व भी 31 अक्टूबर को घर में घुसकर परिजनों को मारने-पीटने का आरोप लगाया था.

भुक्तभोगी ने मारपीट का लगाया आरोप

सईद के भाई की शादी मनारउद्दीन की बेटी से हुई है. महिला थाने में भी आवेदन दिया गथा था, इसके बावजूद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. 16 दिसंबर को डीआईजी से मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई.

डीआईजी से मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज

आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर सईद सपरिवार एसपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने धरनारत परिवार को रात भर समझाने की कोशिश की, लेकिन कड़ाके की ठंड में भी पूरा परिवार धरना पर बैठा रहा. इस बीच दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का मामला मुफस्सिल थाने में दर्ज करा दी है. 17 दिसंबर को दुमका पुलिस सईद अंसारी और उसके परिजनों को जबरन एसपी ऑफिस के बाहर धरनास्थल से उठाकर मुफस्सिल थाने ले आई. यह भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-das-reached-dumka-on-a-three-day-tour/">पूर्व

सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे दुमका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp