Search

दुमका पुलिस ने लूटा गया चावल भागलपुर से किया बरामद, पांच गिरफ्तार

Dumka: दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से लूटे गये चावल लदे ट्रक और चावल को पुलिस ने बरामद कर लिया. लूटा गया ट्रक जमुई से और चावल भागलपुर से बरामद किया गया.

बिहार का है ट्रक मालिक

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक बिहार के सुल्तानगंज के नवादा के मनी कुमार ने गुरुवार की शाम थाने में चावल लूट का मामला दर्ज कराते हुए स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों को आरोपी बनाया था. उनका कहना था कि चालक राहुल बांका से चावल लेकर बंगाल के मल्लारपुर के लिए बुधवार को निकला था. गुरुवार की सुबह चालक ने फोन कर बताया कि पत्ताबड़ी से पहले स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों ने उसे रोका और अपने वाहन में बैठा लिया. इसके बाद स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक ट्रक में चढ़ा और गाड़ी लेकर पश्चिम बंगाल की ओर चल दिया. इसे भी पढ़ें- दीपिका">https://lagatar.in/government-will-give-50-lakhs-to-deepika-20-20-lakhs-to-komolika-ankita/120765/">दीपिका

को 50 लाख, कोमोलिका-अंकिता को 20-20 लाख प्रोत्साहन राशि देगी सरकार 
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और जल्द ही सफलता प्राप्त कर ली. शिकारीपाड़ा पुलिस भागलपुर से बरामद चावल और जमुई में बरामद ट्रक को शिकारीपाड़ा थाना ले आयी. पुलिस ने इस मामले में उस चावल व्यापारी को भी हिरासत में लिया है, जिसने ट्रक में चावल लोड कराया था. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें किनकी संलिप्तता रही है, यह जांच पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा. मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-next-week-heavy-on-modi-government-opposition-can-bring-no-confidence-motion-against-rajya-sabha-speaker/120529/">मानसून

सत्र  : अगला सप्ताह मोदी सरकार पर भारी! राज्यसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp