Dumka : दुमका जिले में प्रेम इन दिनों परवान चढ़ा है. प्रेमी युगल एक के बाद एक करामात कर रहे हैं. दुख इस बात की है पकड़े जाने पर प्रेमी युगलों की जमकर फजीहत भी हो रही है. शिकारीपाड़ा और रानीश्वर के बाद रामगढ़ के कुशबोना गांव में प्रेम के परवान चढ़ने की घटना घटी है. एक शादीशुदा महिला और शादीशुदा बंगाली युवक को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने बुधवार 13 अप्रैल को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने दोनों से 40 हजार रुपये जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया. महिला तीन बच्चों की मां है. उसका पति मुंबई में मजदूरी करता है. पति के बाहर जाने पर बंगाली युवक युवक उसके घर अक्सर आना-जाना करता था तथा घर में बैठकर शराब भी पीता था. युवक भी शादीशुदा है. पत्नी से उसे अनबन है. पत्नी मायके में रहती है. ग्रामीण पूर्व में कई बार बंगाली युवक को महिला के घर नहीं आने की नसीहत दे चुके थे. युवक लगातार ग्रामीणों की बात अनसुनी करता रहा. युवक एक बार फिर महिला के घर आया. ग्रामीणों को उसके आने की भनक लग गई. ग्रामीणों ने महिला के घर धावा बोलकर दोनों को पकड़कर रस्सी से बांध दिया तथा 9 घंटे तक बंधक बनाए रखा. बाद में दोनों को ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. 13 अप्रैल को पंचायती के लिए युवक के परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं आया. ग्रामीणों ने दोनों पर पहले डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना ठोका. फिर धीरे-धीरे उसे घटाकर 40 हजार रुपये किया. 40 हजार वसूलने के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया. दुमका जिले में प्रेमी युगलों को बंधक बनाने का तीसरा मामला दुमका जिले के ग्रामीण इलाके में विगत 9 दिनों के दरम्यान प्रेमी युगलों को बंधक बनाने का यह तीसरा मामला है. 4 अप्रैल को शिकारीपाड़ा के सिमानीजोर गांव के ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर दो दिनों तक प्रेमी युगल को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये जुर्माना ठोका. 6 अप्रैल को पुलिस ने मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों को रिहा किया गया. पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया. अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 7 अप्रैल को रानीश्वर के दिगलपाहाड़ी जलाशय के पास प्रेमी युगल के पकड़े जाने का दूसरा मामला सामने आया. एक दर्जन ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़कर जमकर पिटाई के बाद बंधक बना लिया. 8 अप्रैल को पुलिस ने गांव में दबिश देकर दोनों को मुक्त कराया. पुलिस ने प्रेमी युगल से मारपीट के आरोप में फेलिमन बास्की, सेवन मुर्मू, मणिलाल हांसदा, सोनू हेंब्रम, गोपाल सोरेन व मंगल बास्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में अभी भी अनिल सोरेन, दिनेश टुडू व आशीष सोरेन फरार है. तीनों की तलाश जारी है. तीसरा मामला कुशबोना गांव की है. जहां ग्रामीणों ने शादीशुदा महिला और शादीशुदा बंगाली युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद 40 हजार रुपये जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया. हालांकि इस मामले जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने भी मामले की पुष्टि की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285933&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : भुरकुंडा नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत [wpse_comments_template]
दुमका : प्रेम चढ़ा परवान, प्रेमी युगल बने बंधक

Leave a Comment