Dumka : दुमका जिले के बासुकीनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि भव्य तरीके से मनाई जाएगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह होगा. मंदिर समिति के प्रभारी बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि शिव-पार्वती विवाह परंपरागत तरीके से होगा. सबसे पहले सुबह में गर्भगृह में भोलेनाथ की पूजा की जाएगी. मंदिर में पांच बजे सुबह से ही शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी. इस बार बाबा बासुकीनाथ विवाह पर 15,34,074 रुपये खर्च होने का अनुमान है. मंदिर समिति ने इसका बजट तैयार किया है. शिव-पार्वती विवाह महोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. लोग मंदिर के आसपास स्थित अपने-अपने घरों की भी सजावट में जुटे हैं. महाशिवरात्रि पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक करेंगे. संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव ने बताया कि भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. जलार्पण व शिव-पार्वती विवाह में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों को फूलों व लाइटिंग से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. एसडीपीओ अमित कच्छप ने बताया कि परिसर में सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती होगी. सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी. यह भी पढ़ें :
देवघर">https://lagatar.in/preparations-for-expansion-deoghar-airport-intensified-airport-authority-of-india-prepared-dpr-of-rs-450-crore/">देवघर
एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारी तेज, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तैयार की 450 करोड़ की DPR हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment