Dumka : दुमका (Dumka)– शिकारीपाड़ा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में निजी स्कूल चल रहा था. डीसी रविशंकर शुक्ला खुद निरीक्षण करने उस स्कूल में गए. डीसी प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव का जायजा लेने पहुंचे थे. अचानक वे सरसाजोल मध्य विद्यालय पहुंचे. वहां जाने पर देखा कि विद्यालय के नए भवन के सामने पुराना भवन में निजी विद्यालय चल रहा है. उन्होंने तुरंत सरकारी स्कूल के प्राचार्य को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. गांव के ही एक व्यक्ति निजी स्कूल प्रबंधन से प्रतिमाह साढ़े तीन हज़ार रुपये किराया भी वसूलता था. 5 मई को सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जूनस मरांडी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
लिखित शिकायत पत्र में कहा गया है कि निजी स्कूल संचालक का नाम निशांत हेंब्रम हैं. वह पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र का निवासी है. संचालक से ग्रामीण दयामय मंडल साढ़े तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह किराया के तौर पर वसूलता है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए किराया वसूलने वाले दयामय मंडल को गिरफ्तार किया है. स्कूल संचालक स्कूल फरार है.
यह भी पढ़ें : दुमका : पंचायत चुनाव तैयारी का जायजा लेने गए डीसी पहुंचे अवैध पत्थर खदान