प्रतियोगिताओं में ये रहीं विजेता
भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशु कुमारी प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय, मेरी बेसरा तृतीय स्थान पर रहीं.सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम में दुलड मुर्मू ग्रुप एसपी महिला कॉलेज हॉस्टल नंबर 2 प्रथम, संथाली रिकॉर्डिंग ग्रुप डांस में हॉस्टल नंबर 1 द्वितीय, जबकि पुष्पा मुर्मू ग्रुप हॉस्टल नंबर 1 तृतीय रहा. नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी कुश कुमार ने अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया. मंच संचालन अमन राज ने किया. कार्यक्रम में प्रो. डॉ. हनीफ, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी शरण, प्रो. जुगनू, रानी सिंह, सोनी कुमारी, विनीता कुमारी, प्रेमी बेसरा, पूजा कुमारी, शांति लता बेसरा, सुमन कुमारी, प्रियांशी कुमारी समेत सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272853&action=edit">यहभी पढ़ें : दुमका में चल रहीं 107 अवैध बसें होंगी सीज, वर्षों ने नहीं किया रोड टैक्स का भुगतान [wpse_comments_template]

Leave a Comment