होते ही बोली महिला तस्कर : हर माह देते हैं थाना को पैसे, तो क्यों कर रहे अरेस्ट
पुलिस में भर्ती होना चाहती थी अंकिता
अंकिता सिंह 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई कर रही थी. उसका सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था. लेकिन उसे सिरफिर ने मार दिया. घटना से नाराज परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. गौरतलब है कि व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया था कि शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़क दिया. तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. [caption id="attachment_402484" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> अंकिता की फाइल फोटो[/caption]
खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया
अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. जिसके बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में अंकिता को मंगलवार को भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान अंकिता ने शनिवार की देर रात रिम्स में दम तोड़ दिया. [caption id="attachment_402486" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> अंकिता का जला हुए बिस्तर[/caption] इसे भी पढ़ें -भारी">https://lagatar.in/tragedy-in-pakistan-due-to-heavy-rains-and-floods-1000-people-lost-their-lives-so-far/">भारी
बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान में त्राहिमाम, अब तक 1000 लोगों ने गंवाई जान [wpse_comments_template]

Leave a Comment