Search

दुमका : हाल ही में करोड़ रु. की लागत से बनी रामगढ़-गुहियाजोरी सड़क हो गयी जर्जर, दुर्घटना की आशंका

 Dumka : रामगढ़-गुहियाजोरी सड़क के बने कुछ ही माह हुए हैं कि सड़क जर्जर होने लगी है. सड़क पर छोटे बड़े गड्ढ़े होने लगे हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इसी वर्ष जुलाई में पथ निर्माण विभाग द्वार 99 लाख रुपये की लागत से रामगढ गुहियाजोरी सड़क मार्ग का दूसरी बार जीर्णोद्वार किया गया. मरम्मत के तीन सप्ताह के अंदर ही सड़क पर गड्ढ़े बनने लगे. बावजूद इसके संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. गोड्डा के योगधा कंट्रक्शन द्वारा 99 लाख रुपये की लागत से सड़क मरम्मत का काम स्थानीय पेटी कांट्रेक्टर को दिया गया था. इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/ajsu-party-will-hold-a-conference-in-all-the-panchayats-of-the-state/142633/">राज्य

के सभी पंचायतों में एक साथ सम्मेलन करेगी आजसू पार्टी

एक वर्ष के अंदर दो बार हुआ मरम्मत का काम

इसके बाद दूसरी बार जीर्णोद्धार का टेंडर निकाला गया. यानी रामगढ-गुहियाजोरी सड़क मार्ग का एक वर्ष के अंदर दो बार जीर्णोंद्वार के नाम पर सवा दो करोड़ खर्च होने के बाद भी सड़क एक साल भी नहीं चली. अब स्थिति यह है कि रामगढ़ बाजार चौक से मयुरनाथ तक दो किमी की सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इसके अलावा महुबना, कोआम, कडबिधा आदि जगहों में भी कई छोटे बड़े गड्ढे बन गये हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp