Search

दुमका : प्लस टू जिला स्कूल में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Dumka : जिला परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोषांग ने 27 अगस्त को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्लस टू जिला स्कूल में जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी. मुख्य अतिथि उप परिवहन आयुक्त जुगनू मिंज ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम पालन करने की नसीहत दी. कहा कि नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना को टाला जा सकता है. जीवन अनमोल है, इसे लापरवाही में नहीं गंवाना चाहिए. बिना लाइसेंस एवं हेलमेट पहने बाइक न चलाएं. विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबियुस बारला ने कहा कि नाबालिग बाइक व अन्य वाहन न चलाएं. बालिग होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाएं. कभी भी ओवरटेक न करें. वाहन चलाते समय नशा का सेवन न करें. जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देना है. नाबालिग वाहन चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना ठोका जाएगा. विद्यार्थियों को एमभीआई अभय कुमार ने भी संबोधित किया. विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सवाल परिवहन विभाग के अधिकारियों से पूछे. अधिकारियों ने संतोषप्रद उत्तर दिए. मौके पर प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, कैप्टन दिलीप कुमार झा, विजय कुमार दूबे, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक दीपक कुमार, सड़क सुरक्षा कोषांग के आईटी असिस्टेंट अमित कुमार, इंजीनियर मनोज कुमार उरांव, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मुस्ताक अली, मनोज कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, रमण कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=397278&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला, सांसद सुनील सोरेन हालचाल पूछने पहुंचे अस्पताल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp