Search

दुमका : बोले लक्ष्मीकांत, मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत करूंगा

Dumka : भाजपा झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि झारखंड की मौजूदा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत करूंगा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ये बातें बासुकीनाथ में 21 सितंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. इससे पहले लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपरिवार बाबा बासुकीनाथ मंदिर में बाबा पर जलार्पण किया. पूजा के बाद बासुकीनाथ के एक होटल में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करना है. कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जब से भारतीय राजनीति में प्रभावी हुए हैं उनका एक ही मूल मंत्र है कि भाजपा कार्यकर्ता हर दिन चुनाव के लिए तैयार रहे. बाजपेयी ने कहा कि वो झारखंड के हर जिले, हर कोने में चाहे कार से हो या मोटरसाइकिल से मैं जाऊंगा. यहां सत्ता में जो भी दल है उसको सत्ता से बाहर कर सत्ता पर काबिज होने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मैं मेहनत करूंगा. इस मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष निवास मंडल, महामंत्री विवेकानंद राय, उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अमित रक्षित, भाजपा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री मनोरमा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dumka-criminals-unbridled-in-the-city-fired-at-the-policeman/">यह

भी पढ़ें : दुमका : शहर में अपराधी बेलगाम, पुलिसकर्मी पर चलाई गोली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp