Search

दुमका : स्कूली बच्चों ने मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर किया मार्च

Dumka : दुमका https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299854&action=edit">

style="color: #ff0000;">(Dumka)-
 मज़दूर दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्रेड हर्ट स्कूल के बच्चों ने स्कूल के गैर शैक्षणिक कर्मियों के सम्मान में मार्च किया. इस अवसर पर बच्चों ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. बच्चों ने स्कूल के वाहन चालक, सफाई कर्मी, रसोईया और गार्ड के हाथों केक भी कटवाए तथा मजदूर दिवस की बधाईयां दी. हर साल 1 मई को पूरी दुनिया में मजदूर">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dumka/story-trade-union-held-a-meeting-to-celebrate-labor-day-6242491.html">मजदूर

दिवस मनाया जाता है. 1 मई को रविवार है. स्कूल बंद रहेगी. इस वजह से 30 अप्रैल को ही बच्चों ने मजदूर दिवस मनाया. मार्च स्कूल परिसर में किया गया. मौके पर स्कूल प्राचार्या अरुणा मैरी ने कहा कि सफाईकर्मी, कूड़ा ढोने वाले, रसोइया, गार्ड और ड्राईवर सभी समान रूप से सम्मान के हकदार हैं. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक रेवरेंड फादुर लुई जोसेफ, सिस्टर न्यासी जोसेफ, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मी मौजूद थे. प्राचार्या ने बच्चों के इस पहल की सराहना की. बच्चों से सम्मान पाकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी खुश नजर आए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300012&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : पंचायत चुनाव- अंतर्राज्यीय सीमाओं पर रहेगी कड़ी चौकसी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp