Dumka : राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- “मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की ताकत” थीम की प्रचार-प्रसार हेतु संत जोसेफ विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि नेशनल वोटर अवेयरनेस कंटेस्ट के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत की है. उन्होंने स्कूली बच्चों को वोट की महत्ता, वोटर बनने और मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आम जनों की सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का प्रयास है. प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. उन्होंने जिले में अधिक से अधिक लोगों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=250752&action=edit">यह
भी पढें : दुमका : 4 मार्च से भाषा विवाद के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत- सूर्य सिंह बेसरा [wpse_comments_template]
दुमका : एसडीएम ने स्कूली बच्चों को बताया एक वोट का महत्व

Leave a Comment