Search

दुमका : दूसरे विश्व युद्ध के सैनिक की विधवा को एसडीओ ने पहुंचाया राशन

खबर का असर Dumka : दुमका जिला प्रशासन ने सोमवार, 28 मार्च को दूसरे विश्‍व युद्ध के सैनिक स्व. सुधीर मोहन दत्ता की 100 वर्षीया पत्नी शोभा रानी दत्ता के घर राहत सामग्री पहुंचाई. लगातार में खबर प्रकाशित होने के बाद दुमका एसडीओ महेश्वर महतो व बीडीओ दलबल के साथ शोभा रानी दत्ता के घर पहुंचे और उन्‍हें फल और एक बोरा चावल दिया. एसडीओ के साथ डॉक्टरों की टीम भी थी. डॉक्‍टर ने उनकी जांच कर जरूरी दवा दी. एसडीओ ने उनके बेटे बादल से कहा कि किसी भी तरह का परेशानी होने पर तुरंत संपर्क करें. जिला प्रशासन हर संभव  सहयोग करने को तैयार है. पूर्व सैनिक की पत्‍नी ने प्रशासन से जल्द से जल्द पेंशन चालू कराने का आग्रह किया. उनकी बात मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाने का भी अनुरोध किया. बताते चलें कि पूर्व सैनिक की पत्‍नी आशा रानी दत्‍ता की पेंशन पिछले तीन महीने से बंद है. इससे परिवार आर्थिक संकट से जुझ रहा है. लगातार ने 22 मार्च को इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद ही प्रशासन की नींद खुली और विधवा को थोड़ी राहत नसीब हो सकी.

 दुमका में हैं दूसरे विश्‍व युद्ध के 5 सैनिकों के परिवार

सैनिक कल्याण कार्यालय, दुमका के भरोसे प्रमंडल के 6 जिलों के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के परिवार रहते हैं. में दुमका में दूसरे विश्व युद्ध के 5 सैनिकों के परिवार हैं. उनमें एक सोभा रानी दत्ता भी हैं. इस कार्यालय में किसी पदाधिकारी के नहीं रहने से सैनिकों के आश्रितों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274104&action=edit">

यह भी पढ़ें : दुमका : आधुनिक तरीके से पढ़ेंगे बच्चे, शिक्षा विभाग ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp