Dumka : पुलिस ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के पत्राचार लिपिक दीप कुमार श्रीवास्तव हत्याकांड की गुत्थी सलझाने के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस को दीप के मोबाइल के बारे में पता चल गया है. इस हत्याकांड में हिरासत में लिए गए ठेकेदार संतोष कुमार महतो ने पुलिस को बयान दिया है कि दीप की मोबाइल को उसने पोखरा चौक के पास तालाब में फेंक दिया. 5 फरवरी की सुबह से पुलिस गोताखोरों की मदद से मोबाइल खोजने में लगी है. पुलिस के समक्ष दीप की पत्नी ने बयान दिया कि अंतिम बार दीप से बातचीत के दौरान संतोष नामक व्यक्ति उसके साथ था. पुलिस लगातार आरोपी को तलाश रही थी. हिरासत में लिए गए ठेकेदार संतोष कुमार महतो रसिकपुर मोहल्ले का रहनेवाला है. पुलिस को उसने बयान दिया कि दीप की हत्या हादसे में हुई, उसने उसकी हत्या नहीं की. पुलिस को अब तक जांच में पता चला है कि मृतक 31 जनवरी की रात संतोष के घर में बैठ कर शराब पी थी. 1 फरवरी की सुबह डंगालपाड़ा में उसका शव बरामद हुआ था. 1 फरवरी की सुबह डंगालपाड़ा में दीप का शव बरामद जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि दीप 31 जनवरी की शाम संतोष नामक व्यक्ति के साथ गया था. मृतक का मोबाइल बरामद नहीं होने पर पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को खंगाला. पुलिस को संतोष कुमार का मोबाइल नंबर मिला. पुलिस को छानबीन में पता चला कि संतोष कुमार ठेकेदार है. दीप से उसकी अच्छी दोस्ती थी. नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार के अनुसार इस हत्याकांड में पुलिस संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी कई बिदुओं पर पूछताछ होना बाकी है. जल्द ही हत्याकांड़ की गुत्थी सुलझ जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=234310&action=edit">यह
भी पढ़ें : दुमका : कोयला, लोहा और जंगल में लकड़ी भी है, तो फिर विकास क्यों नहीं : शिबू सोरेन [wpse_comments_template]
दुमका : दीप के मोबाइल की तलाश जारी, आरोपी ठेकेदार हिरासत में

Leave a Comment