Search

दुमका : पेट्रोल हत्याकांड का राज लिफाफे में सील

Dumka : पेट्रोल डालकर दुमका की बेटी को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने शहर के श्रीरामपाड़ा मोहल्ला निवासी एक युवक को सरकारी गवाह बनाया है. 2 सितंबर को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो स्पेशल कोर्ट में उसका बयान दर्ज किया गया. नगर थाना में 30 अगस्त से ही इस युवक से पूछताछ चल रही थी. पुलिस के पास अब तक इस घटना का कोई गवाह नहीं था. इस युवक को सरकारी गवाह बनाने पर मामले की जांच में तेजी आई है. पुलिस लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी है. बंद कमरे में बयान दर्ज करने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा ने बंद लिफाफे में सील कर पोक्सो कोर्ट भेज दिया. बयान में क्या है इसका राज बंद लिफाफे को खोलने के बाद ही पता चलेगा? बयान की कॉपी कॉपी, वादी, गवाह या अन्य किसी तीसरे पक्ष को नहीं मिल पाएगी. 2 सितंबर की दोपहर डीएसपी विजय कुमार व साइबर डीएसपी शिवेंद्र ड्रोन कैमरा लेकर पीड़िता के घर जाकर फोटोग्राफी की. आसपास के इलाके की भी फोटोग्राफी हुई. हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख और नईम की 72 घंटे की पुलिस रिमांड 2 सितंबर की रात पूरी हो गई. इन 72 घंटों में पुलिस अहम सबूत इकट्ठी की. 2 सितंबर को ही एसपी अंबर लकड़ा कुछ देर के लिए नगर थाना पहुंचे. मामले में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सभी बिन्दुओं पर जांच जारी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=408569&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : चिकनी चमेली गाना पर ठुमके लगाना शिकाड़ीपाड़ा थानेदार को पड़ा महंगा, लाइन क्लोज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp