Dumka : दुमका (Dumka)- मसलिया और रानीश्वर प्रखंड में पंचायत चुनाव में नामांकन करने वालों की भीड़ 2 मई को उमड़ पड़ी. 2 मई की दोपहर 3 बजे तक नामांकन का अंतिम दिन भी था. इस वजह से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की भीड़ भी ज्यादा थी. क्षेत्र संख्या 10 से जेएमएम समर्थित महिला उम्मीदवार शबनम खातून ने जिला परिषद् सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी विनय मनीष और आर लकड़ा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. शबनम समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची थीं. पिछले चुनाव में वह 196 वोटों से चुनाव हार गई थीं. बीजेपी समर्थित उम्मीदवार चिंता देवी ने उन्हें शिकस्त दी थीं. चिंता देवी इस बार भी चुनावी मैदान में है तथा 30 अप्रैल को पर्चा दाखिल कर चुकी है. इस बार भी दोनों में कांटे की टक्कर होगी. पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए भी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ महेशवर महतो के कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही.
यह भी पढ़ें : दुमका : जिंदा पति को मृत घोषित कर महिला उठा रही विधवा पेंशन
[wpse_comments_template]