एयरपोर्ट पर हमले की साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े, ISIS के मावलावी ने कराया हमला!
पुलिस ने मौके से 5 खोखा बरामद किया है
शुक्रवार की सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि गुरूवार रात करीब डेढ़ बजे उत्तम मंडल द्वारा होटल में मारपीट हुई. मारपीट के दौरान गोली चलने की सूचना मिली है. पुलिस ने मौके से 5 खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि अशोक हेम्ब्रम ओर सहयोगी होटल में आकर मारपीट किये है. 5 राउंड गोली चलायी गयी है. जिसमें एक युवक घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अशोक हेंब्रम सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि होटल में मारपीट हुई है, लेकिन गोली चलने की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें -1">https://lagatar.in/interest-on-pnbs-savings-account-will-be-reduced-from-september-1-will-affect-customers/142792/">1सितंबर से घट जायेगा पीएनबी के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज, ग्राहकों पर पड़ेगा असर [wpse_comments_template]

Leave a Comment